बिलासपुर

महामाया मंदिर रतनपुर के पार्किंग में 7 दिनों से खड़ी लावारिस कार…मामला चोरी का या कोई और कहानी..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर/रतनपुर – धर्म नगरी रतनपुर के मां महामाया मंदिर की पार्किंग में 7 दिनों से खड़ी लावारिस कार लोगों के कौतूहल का विषय बन चुकी है। जानकारी में आने के बाद रतनपुर पुलिस ने पार्किंग में पहुंचकर कार के बारे में जानकारी ली। और कार को किसी तरह टोचन लगाकर रतनपुर थाने में ले आया गया।आज मां महामाया श लोगों ने बताया कि सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार करीब 1 सप्ताह से पार्किंग में खड़ी है । सीजी 04 के एस , 9978 नंबर की सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार किसकी है..?, क्या किसी चोर ने इसे चोरी कर यहां लाकर खड़ा कर दिया है या फिर माजरा कुछ और है..? बहरहाल रतनपुर पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

पहले भी एक बार इसी तरह महामाया मंदिर की पार्किंग में एक संदिग्ध ऑटोरिक्शा मिला था। बाद में पता चला था कि उस ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता था। बहुत संभव है कि इस कार के पीछे भी ऐसी ही कोई कहानी हो। पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर मालिक का पता लगा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


महामाया मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, उसकी तस्वीरों से भी कार के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लग सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button