मामा जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे… प्रवेश शुक्ला के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन के बाद CM शिवराज ऑफिस का ट्वीट
(शशि कोन्हेर) : दलित युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। आरोपी के घर पर मामा का बुलडोजर चल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने और NSA लगाने को कहा था। प्रवेश शुक्ला का घर अब मिट्टी में मिलाया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है।
दरअसल, प्रवेश शुक्ला भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। इसे लेकर तमाम विपक्षी दलों ने सीएम शिवराज को घेरना शुरू कर दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन लेने की मांग भी उठने लगी थी। बुलडोजर ऐक्शन के बाद सीएम ऑफिस ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है कि मामा अपराधियों को जमीन के नीचे गाड़ देंगे।
जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे…
प्रवेश शुक्ला के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन लेने के बाद शिवराज ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, ‘एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।’
मंगलवार की रात आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के अगले ही दिन आरोपी के घर के सामने मामा का बुलडोजर पहुंच गए। बुलडोजर देख प्रवेश शुक्ला की मां और चाची बेहोश हो गईं।
मां ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर मेरे बेटे ने गलती की है तो उसे सजा दो लेकिन यह घर मत तोड़ो। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। खबर लिखने तक बुलडोजर ऐक्शन जारी है। पेशाबकांड के प्रवेश शुक्ला के घर को मिट्टी में मिलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जिला प्रशासन की टीम प्रवेश शुक्ला के अवैध निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह बताया था कि आरोपी के खिलाफ NSA लगा दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि आरोपी के अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन लिया जाएगा।