मामा का बुलडोजर पहुंचा आरोपित युवक के घर,एनएसए लगाने का आदेश भी जारी
(शशि कोन्हेर) : सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया था। बुलडोजर से घर का अवैध भाग गिरा दिया गया। बुलडोजर को घर के सामने देखकर आरोपित युवक की मां और चाची बेहोश हो गई। प्रवेश पर एनएसए लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इधर आरोपित युवक के पिता का आरोप है कि साजिश करने वाले 4 लाख रुपये मांग रहे थे। परिवार के लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। इसकी कोर्ट में पेशी होगी।
वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पेन ड्राइव पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। राजस्व टीम ने सुबह से अवैध निर्माण जगह को चिन्हित किया । मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया । आरोपित की मां बेहोश हो गई। घर वालों का भी रो रो कर बुरा हाल था।
भाजपा ने घटना की जांच के लिए बनाई समिति-
सीधी में हुई घृणित घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के संयोजकत्व में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया।