ना चाचा का लिया नाम, न पोस्टर पर शरद पवार का चेहरा; अजित ने खुद को बताया एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया। उन्होंने यह बात पुणे में गणेश मंडल प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार का नाम तक नहीं लिया। पोस्टर पर भी शरद पवार की फोटो नहीं थी।
हालांकि अजित पवार ने अपने चाचा पर निशाना जरूर साधा और कहा कि आपको बुरा क्यों लग रहा है? आपने दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका गंवा दिया। अजित ने कहा कि आज मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे यहां तक पहुंचाया है और इसी की बदौलत आज मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
दोनों पक्षों का दावा
गौरतलब है कि अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि वह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इसके साथ पार्टी के नाम और सिंबल पर दावा किया गया था। वहीं, शरद पवार गुट ने कहा है कि एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है और शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं। अपने भाषण के दौरान अजित पवार ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि हालिया वक्त में जिस तरह पीएम मोदी काम कर रहे हैं, वैसा काम किसी ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी को विदेशों में प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वह सभी के लिए गर्व की बात है। जिस तरह से वह सुबह से शाम तक काम कर रहे हैं। आज मुझे लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है, इसलिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।
शरद पवार पर कही यह बात
जब अजित पवार से पूछा गया कि क्या वह नहीं मानते कि शरद पवार राष्ट्रीय नेता हैं? इस पर अजित पवार ने कहा कि वह मौजूदा वक्त के संदर्भ में बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अजित ने यह भी कहा कि इस तरह के सवाल पूछकर मुझे संकट में न डालें। हर किसी का अपना वक्त होता है।
क्या आज जो व्यक्ति अच्छा काम कर रहा है, वह 40 साल बाद भी ऐसा ही करता रहेगा? उन्होंने कहा कि कहने का आशय यह है कि आज के दौर में पीएम मोदी जिस तरह से काम कर रहे हैं, वह तारीफ के योग्य है और यह एक फैक्ट है। भाजपा नेताओं द्वारा शरद पवार की आलोचना के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं दूसरों की ओपीनियन पर बात नहीं कर सकता है। मैं अपनी राय स्पष्ट रूप से रखता हूं। राजनीतिक जीवन में एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणियां होती रहती हैं।