कोरोना का टीका अनिवार्य करने के खिलाफ कनाडा में बेकाबू हुए हालात, प्रधानमंत्री को परिवार सहित..
(शशि कोन्हेर) : ओटावा – एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर दुनिया भर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है वहीं कनाडा में ही सरकार पर भारी पड़ गया है। कनाडा में सरकार ने कोरोना वैक्सीन लेना अनिवार्य किया है, जिसको लेकर सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन को देखते हुए पीएम की सुरक्षा पर ही संकट खड़ा हो गया है। यही वजह है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार के लोग घर छोड़कर किसी गुप्त जगह पर चले गए हैं।
इसकी वजह केवल सरकार के फैसले का विरोध करना या प्रदर्शन करना ही मात्र नहीं था बल्कि इसकी असल वजह हजारों ट्रक ड्राइवर और प्रदर्शनकारियों का राजधानी में एकत्रित होना था। इन प्रदर्शनकारियों ने पीएम के सरकारी आवास को घेर लिया। विरोध करने वालों ने इसको फ्रीडम कान्वाइ नाम दिया है। इस विरोध प्रदर्शन में अहम हिस्सा ट्रक ड्राइवर्स ही हैं।
आपको बता दें कि कनाडा की सरकार ने अमेरिका जाने वाले ट्रकों के ड्राइवर्स के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य किया है। इसको लेकर ट्रक ड्राइवर्स काफी गुस्से में हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। वो कनाडाई पीएम के उस बयान से भी काफी भड़के हुए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि इन ड्राइवर्स को महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक बताया था। इसके विरोध स्वरूप इन लोगों ने ओटावा की ओर जाने वाले रास्ते पर करीब 70 किमी लंबी ट्रकों की लाइन लगा दी है।