(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर-19 टीम घोषित कर दिया गया है जो इस प्रकार है: ओम वैष्णव( c), विवेक यादव, आदित्य श्रीवास्तव, परविंदर वालिया, उपेंद्र यादव, आकाशदीप सिंह, ऋषभ ध्रुव, ऋषभ शर्मा, मयंक सोनकर, मितेश ब्यादवाल, जितेश कुमार, बसंत कुमार, अंकित सिंह, अनुभव सोनी, मोहम्मद साद, मोहम्मद कासिम, धनंजय नायक, अनुज चंद्र,आकाश सोनवानी स्टेंड बाय आयुष पटेल,अरविंद पॉल बिलासपुर टीम के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिषेक सिंह है ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 12 नवंबर को अंडर-19 की ट्रॉयल प्रक्रिया कराई गई थी जिसमें 92 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण और फिटनेस को देखते हुए बिलासपुर की अंडर-19 कैंप के लिए चयन किया गया।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया सर्वप्रथम फरवरी मार्च में खिलाड़ियों का कैंप लगाया गया था । जिसमें खिलाड़ियों का फिटनेस क्षेत्ररक्षण गेंदबाजी और बल्लेबाजी का कैंप लिया गया उसके पश्चात दो सलेक्शन मैच भी कराए गए और फिर मई महीने में फिर से कैंप लगाया गया और इसमें तीन सलेक्शन मैच कराया गया इस प्रकार कुल 5 सलेक्शन मैच कराए गए और दो से तीन महीना कैंप लगाया गया।उसके पश्चात ही चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के सभी वर्गों का टेस्ट लेकर ही बिलासपुर की अंडर-19 टीम घोषित किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 31 मई से 25 जून तक अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ के 4 अलग अलग जिलों में कराया जाएगा। जिसमें बिलासपुर, कांकेर , भिलाई और दल्ली राजहरा में मैच आयोजित किया जाएगा। और कुल 8 टिम है ग्रुप ए में बीएसपी, बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरबा खेलेगी वही ग्रुप बी में बीसीए, प्लेट कंबाइंड, महासमुंद और रायपुर खेलेगी।
बिलासपुर अपना पहला मैच भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में बीएसपी के मध्य दिनांक 31 मई 1 , 2 और 3 जून को खेलेगी। वही दूसरा मैच राजनांदगांव के मध्य 5, 6, 7 और 8 जून को खेलेगी और अंतिम लीग मैच में कोरबा के मध्य बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में 10, 11, 12 और 13 जून को खेलेगी।
सभी चयनीत खिलाड़ी आज दिनांक 30 मई को भिलाई के रवाना होगी।
सभी चयनित खिलाड़ियों को बिलासपुर की अंडर 19 टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा , अभिनव शर्मा मोहम्मद जाकिर गिरीश कुमार, सोनल वैष्णव और मोइन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया