पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक ही दिन में चार गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर परिजनों को सौंपा….
जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एक ही दिन में चार गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा गया। इनमें थाना कुनकुरी, नारायणपुर और तुमला के मामले शामिल हैं।
थाना नारायणपुर के एक मामले में, पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया। आरोपी स्वपनील लड़की को बहला-फुसलाकर पुणे ले गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा थाना कुनकुरी के दो नाबालिग लड़के, जो छात्रावास से गायब हो गए थे, पुलिस ने खोज निकाले और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह, थाना तुमला क्षेत्र से गायब एक बालिका को भी पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत, जिले के साथ-साथ प्रदेश और प्रदेश के बाहर से भी गुमशुदा बच्चों को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी माह में विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा बच्चों की तलाश में विशेष निर्देश दिए गए हैं।