जशपुर

ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने दो कुख्यात पशु तस्करों को किया गिरफ्तार….

जशपुर पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल कुख्यात आरोपी इमरान खान और विजय भगत को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए हैं।

पुलिस के अनुसार, इमरान खान दो दिन पहले फिल्मी स्टाइल में 30 किलोमीटर तक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ था। हालांकि, पुलिस की मुखबिर तंत्र की मदद से उसे जशपुर के तहसील कार्यालय के पास गिरफ्तार किया गया। इमरान पर पहले भी पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है।

वहीं, दूसरे आरोपी विजय भगत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो 15 दिसंबर 2024 को अपने साथियों के साथ 10 गौवंशों को झारखंड ले जा रहा था। पुलिस ने उसे मनोरा क्षेत्र में गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

शशिमोहन सिंह (एसपी, जशपुर)

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक इस ऑपरेशन के तहत 710 से अधिक गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button