केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया इस्तीफ़ा….
नई दिल्ली – केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ ही देर पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इसके बाद अपना इस्तीफा दे दिया है. नकवी का राज्यसभा कार्यकाल कल समाप्त होने वाला था. चर्चा यह है कि नकवी को बीजेपी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है. चर्चा यह भी है कि जदयू कोटे से मंत्री आरसीपी सिंह भी पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बताते चलें कि आरसीपी सिंह को उनकी पार्टी जदयू की तरफ से राज्यसभा नहीं भेजा गया है.
इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई थी जब बुधवार को ही हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और लोगों की सेवा में नकवी के योगदान की सराहना की थी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के योगदान की भी सराहना की गयी थी. प्रधानमंत्री द्वारा दोनों नेताओं की सराहना को इस बात के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा था कि वह दोनों केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे, इस बीच नकवी ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
ज्ञात हो कि नकवी अभी केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे और राज्यसभा में भाजपा के उपनेता भी थे. पिछले दिनों राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा ने उन्हें कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था. तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोई नयी भूमिका सौंप सकती है.