ट्रेनों के स्थगित और रद्द होने का जवाब नहीं दे पाई केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर- यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द करने को लेकर खड़े हो रहे सवाल, चौतरफा विरोध और रेल यात्रियों की नाराजगी के बीच अब केंद्रीय नेता इसके डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह आज एकदिवसीय प्रवास में बिलासपुर पहुंची।
यहां जोनल ऑफिस में रेलवे जीएम से मीटिंग कर केंद्रीय राज्यमंत्री ने ट्रेनों के परिचालन और विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। हालंकि, मिडिया से चर्चा में केंद्रीय राज्य मंत्री गोलमोल जवाब देते हुए रेलवे का बचाव करती नजर आईं और उन्होंने रेलवे के इस बदहाली का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि, रेलवे ने कभी भी सभी ट्रेनों को बंद नहीं किया है।
कोविड के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था, जिसके बाद देश की ऊर्जा आवश्यकता को देखते हुए कोयला सप्लाई के लिए कुछ एक ट्रेनों को बंद किया गया, वर्तमान में अधोसंरचना के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हैं। लेकिन ये सभी काम जनता के सुविधा के लिए ही किए जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ऐसे छोटे- छोटे मुद्दों को लेकर जानबूझकर हल्ला मचाते रहती है।
एक ट्रेन कुछ समय के लिए बंद होती है तो यही राज्य सरकार केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और रेलवे अधिकारियों पर आरोप लगाती है, लेकिन रेलवे के जिन प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की हिस्सेदारी होती है, जो प्रोजेक्ट पुराने समय में पास किए गए हैं, जिनका फंड जारी किया गया है, ऐसे प्रोजेक्ट को सरकार अटका के रखती है। यहां पर सरकार अपने हिस्से का काम नहीं करती है। ऐसे में हमसे ज्यादा जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। उनसे पूछा जाना चाहिए कि, राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरा क्यों नहीं कर रही है।