छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री  सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने नगर के मुक्तिधाम में  नलकूप खनन एवं समर्सिबल पंप की दी सौगात

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा)
नगर पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने बताया गया कि हम सबके मांग के अनुरूप सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के सौजन्य से नगर के विभिन्न वार्ड जैसे क्रमांक 09 04और 15 में स्थित मुक्ति धामों में नलकूप  समर्सिबल पंप  तथा 12 स्थानों में केंद्रीय मद से नलकूप खनन  किये जाने की
  सौगात नगर को दी है। 

जिससे नगर में शुद्ध पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। ध्यान देने वाली  बात यह है कि मुक्तिधाम 3 स्थानों पर  समर्सिबल एवं नलकूप खनन होने से नगर वासियों को काफी राहत मिलेगी।  नगर के अन्य वार्डों में भी पेयजल समस्या से निजात मिलेगी।


नगर  अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमती    रेणका सिंह आभार प्रकट किया है। 

नगर पंचायत क्षेत्र में मुक्तिधाम तथा छठ घाट निर्माण के लिए तथा अन्य विकास कार्यों के लिए मांग की गई जिससे सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आपकी सभी मांगे  पूरी की जाएगी। कहा आपके मांग अनुरूप  विकास कार्य के लिए सांसद निधि से नगर पंचायत लखनपुर में राशि स्वीकृत कराई जाएगी।


केंद्रीय मंत्री सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के द्वारा दिए गए आश्वासन  से पूरा नगरवासियों एवं पार्षदों  ने भी आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button