पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुआ हमला…..
(शशि कोन्हेर) : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के मुताबिक ये हमला टीएमसी समर्थकों ने किया। खुद के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रमाणिक ने कहा, ‘बंगाल सरकार सख्त है तो इतने लोग कैसे जमा हो गए? मेरे लिए इतना बड़ा खतरा कैसे हो सकता है जब राज्य पुलिस ने मेरे एस्कॉर्ट के लिए रास्ता तय किया?’
मंत्री ने उठाए पुलिस पर सवालउन्होंने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सभा में लाठी, पत्थर और अन्य हथियार भी थे। वे निश्चित रूप से फूलों की बौछार करने के लिए तो लाठी के साथ तो नहीं आए थे। यह कैसे हुआ यह एक सवाल है जो पूछा जाना चाहिए। मंत्री पर हमला हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे।’ आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी ने दावा किया कि यह घटना भाजपा में अंदरूनी कलह का परिणाम हो सकती है।
पुलिस का बयान मामले पर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार ने कहा, ‘केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक का एक कार्यक्रम था। वहां जब वह रास्ते में जा रहे थे तो कुछ लोग काले झंडे लिए खड़े थे। मंत्री के काफिले में करीब 50 बाइकें थीं। बाइक सवार युवकों ने उतरकर लोगों पर काले झंडों से किया हमला। इसके बाद उन्होंने बाइक तोड़ दी और 1-2 लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले को रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई।’