छत्तीसगढ़

यूनिपोल घोटाला-अधिकारी तो हो गए दंडित, कैसे होगी नुकसान की भरपाई

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। राजधानी के चर्चित यूनिपोल घोटाले मामले में चिन्हित तीन अधिकारियों का तबादला उनके मूल विभाग में कर दिया गया है। लेकिन रायपुर नगर निगम के ओहदेदार पदाधिकारी ही इस तबादले को पर्याप्त नहीं मान रहे हैं।

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट का निगम को इंतजार है। वहीं इस बात का जिक्र बार बार हो रहा है कि जिस 27 करोड़ के नुकसान की बात महापौर ने स्वीकारी है उसकी भरपाई कैसे होगी? क्या एड एजेंसी से वसूली की जायेगी और नहीं तो क्या लगे हुए यूनिपोल उखाड़े जायेंगे या जब्ती दिखाई जायेगी?

जैसे कि मालूम हो महापौर ने जब मामले का खुलासा किया था उसी दिन 27 करोड़ के घोटाले की बात कही थी. अब इसकी वसूली किससे होगी,सवाल उठ रहा है। अभी तक केवल अधिकारियों का तबादला भर हुआ है,उसमें भी क्या वे मूल विभाग में वापस भेज दिए गए, जिम्मेदार लोगों के लिए यह पर्याप्त दंड नहीं माना जा रहा है।

इस बीच नगरीय प्रशासन विभाग को सारे दस्तावेज सौंप दिए गए हैं,जब पूरे दस्तावेज के आधार पर जांच का काम पूरा होगा तो वास्वतिक नुकसान का भी पता चलेगा। निगम के कुछ पार्षद सवाल कर रहे हैं कि क्या कंपनी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं माना जा सकता जिसके कहने पर अधिकारियों ने काम मंजूर किए थे।

ऐसे में उक्त एड एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए वसूली की जायेगी या लगाये गए यूनिपोल निगम राजसात कर लेगी। महापौर ने जिस प्रकार मामले में सख्ती दिखाई है और रूचि ले भी रहे हैं माना जा रहा है कि ठोस कार्रवाई होकर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button