हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर….मस्जिद से बजेंगे अलार्म
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – अगले साल सीबीएसई समेत सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है. बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार एक अनोखी पहल की शुरुआत कर रही है. इसके तहत बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से ‘अलार्म’ बजेंगे. ताकि छात्र मार्च में होने वाली परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें. राज्य के शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल अधिकारियों से भी कहा है कि वे माता-पिता से अपने बच्चों को सुबह 4.30 बजे जगाने के लिए कहें ताकि बच्चे सुबह-सुबह बोर्ड परीक्षा की तैयार कर सकें.
सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे पत्र में विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा एक संयुक्त योजना बनाई जाए ताकि छात्रों को सेल्फ स्टडी के लिए कुछ अतिरिक्त घंटे मिल सकें. सेल्फ स्टडी के लिए सुबह का समय सबसे उपयुक्त होता है. उस समय मन फ्रेश रहता है और वाहनों का शोर नहीं होता. इसके लिए हर क्लास टीचर अभिभावकों से अनुरोध करें कि वे अपने बच्चों को सुबह 4:30 बजे जगाएंगे और 5:15 बजे तक पढ़ने के लिए बैठने को कहेंगे. शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी पूछताछ करेंगे कि छात्र जागे हैं कि नहीं और पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं. अगर अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे हैं तो इसे स्कूल प्रबंधन समिति के संज्ञान में लाया जाना चाहिए.
शिक्षा विभाग ने गांवों में पंचायत सदस्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि उनके गांवों में सुबह के समय पढ़ाई का माहौल हो. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अंशज सिंह ने सभी सरकारी स्कूल के प्राचार्यों और जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, “मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से सुबह की घोषणाओं (लाउडस्पीकरों के माध्यम से) के लिए संपर्क किया जाना चाहिए ताकि छात्र उठकर पढ़ाई शुरू कर सकें. इसके साथ, प्रत्येक छात्र को अतिरिक्त दो से तीन घंटे (पढ़ाई के लिए) का समय मिलेगा.”