रायपुर

अज्ञात लोगों ने कॉलोनी में खड़ी 8 गाड़ियों में लगा दी आग….जांच में जुटी पुलिस

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र की आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द में बीती रात एक बड़ी वारदात हुई। अज्ञात लोगों ने कॉलोनी में खड़ी 8 गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में 7 दोपहिया वाहन और एक ऑटोरिक्शा पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

घटना देर रात करीब 3 बजे की है। स्कूटी में ब्लास्ट होने की तेज आवाज सुनकर कॉलोनीवासी जाग गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, 4 परिवारों के वाहन आग की चपेट में आ चुके थे। आग इतनी भयावह थी कि इसके लपटें आसपास के घरों तक पहुंच गईं। संतोष सिन्हा, डॉ. राजेंद्र साहू और नितिन सिंह ने घटना को साजिश बताते हुए टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस वारदात ने कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button