बिलासपुर

VIDEO : सीपत मुख्य मार्ग, लिंगियाडीह, अपोलो रोड से हटाए जाएंगे बेजाकब्जाधारी….प्रशासन ने कराया सर्वे

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – निगम सर्वे माननीय उच्च न्यायालय में लगे PIL ( Public Interest Litigation (पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन) के बाद, हाईकोर्ट ने लिंगीयाडीह दयालबंद और सीपत रोड से बेजा कब्जा हटाने आदेश दिया है. शुक्रवार को नगर निगम राजस्व और टाउन एंड कंट्री की टीम ने बेजा कब्जा स्थल का निरीक्षण कर सीमांकन किया. कार्रवाई के जद में आने वाले प्रभावित परिवारों को तत्काल नोटिस थमाया गया.

शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने लगाए गए PIL पर हाई कोर्ट ने बिलासपुर विकास योजना पुर्नअवलोकन 2031 के अनुसार कार्रवाही के आदेश दिये है.

बाईट – सुरेश शर्मा (भवन अधिकारी, नगर निगम, बिलासपुर)

शुक्रवार को नगर निगम राजस्व और टाउन एंड कंट्री की टीम ने शासकीय भूमि पर बनाए गए दुकान और मकान का सीमांकन किया इस दौरान लगभग 150 से अधिक अवैध कब्जाधारियों के नाम सामने आए. जिन्हें तत्काल मौके पर नोटिस दिया गया.

बहतराई से सीपत मुख्य मार्ग के दोनों तरफ 75 फिट तक अवैध कब्जा हटाने मार्किंग की गई. वही सीपत से दयालबंद रोड मे सड़क के बीच से 60 फुट दोनों तरफ टेप से नापजोख किया गया. वही अपोलो की तरफ जाने वाली सड़क 80 फीट चौड़ी करने अधिकारियों ने टीम पड़कर नाप जोप किया. 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा.

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहने वाले यहां के लोग बीते 100 साल से रह रहे हैं. इस क्षेत्र के प्रभावशील लोगों के यहां कई दुकानें भी हैं जिसका वह किराया ले रहे थे. आने वाले दो-चार दिनों में नगर निगम की टीम यहां से बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई करेगी. प्रभावित लोगों को नोटिस जारी कर बेजा कब्ज़ा हटाने कहा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button