छत्तीसगढ़

बिलासपुर स्टेशन पर गेट नं 01 के पास नए अनारक्षित टिकट काउंटर की सुविधा शुरू..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने रेलवे अधिकारियों के साथ जोनल स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ निर्माण कार्य से जुड़ी ठेका कंपनी के कर्मचारी भी मौजूद थे।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य जोर-शोर से चल रहा है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान गेट नंबर 3 के पुनर्विकास को जल्द शुरू करने की योजना पर चर्चा की। इसी क्रम में, गेट नंबर 3 के पास बने जनरल टिकट काउंटर को नई जगह शिफ्ट करने का काम जारी है।

इसके लिए गेट नंबर 1 के पास आरक्षण केंद्र में दो नए जनरल टिकट काउंटर बनाए जा रहे हैं।
रेलवे ने स्काउट गाइड भवन में नया आरक्षण केंद्र तैयार किया है, जिसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

इसके बाद, पुराने आरक्षण केंद्र को जनरल टिकट काउंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, वीआईपी गेट तक ड्रॉप एंड गो के लिए नई व्यवस्था लागु की जा रही है।

अधिकारियों ने इस व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करने के लिए रेलवे ने पुनर्विकास कार्य तेज कर दिया है।

हालांकि, विकास कार्यों के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के गेट नंबर 4 से गेट नंबर 1 तक टीन शेड लगाकर बाहरी हिस्सों को घेर दिया गया है, जिससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं।

रेलवे का दावा है कि ये असुविधाएं अस्थाई हैं और पुनर्विकास के बाद बिलासपुर स्टेशन विश्वस्तरीय बन जाएगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल यात्रियों को इन दिक्कतों के जल्द खत्म होने का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button