प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री पर अनर्गल टिप्पणी.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात के आम आदमी पार्टी नेता से सार्वजनिक माफी की मांग की
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुजरात के आम आदमी पार्टी गोपाल इटालिया से उनके उस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है… जिसमें आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री को लेकर अनर्गल टीका टिप्पणी की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “माता” को लेकर की गई टिप्पणी को देश में कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रधानमंत्री की माता 100 साल की हैं। और उन्हें राजनीति से कोई भी लेना देना नहीं है। ऐसे में उन्हें लेकर आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा की गई टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। श्री भूपेश बघेल ने कहा कि “पुत्र कुपुत्र भवति पर माता कुमाता नहीं हो सकती”। श्री भूपेश बघेल ने आम आदमी पार्टी के नेता से उनके इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा अपने बयान को लेकर इटालिया को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।