गुंडे मवालियों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश.. बहन बेटियों को परेशान किया तो खैर नहीं
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध व अपराधियों के प्रति सरकार जीरो टॉलरेंस नीति की नीति रहेगी है। समाज का कोई भी व्यक्ति यदि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करेगा।
जो गरीब, व्यापारी व बहन बेटियों के लिए जो खतरा बनेगा उसके लिए हमारी पुलिस जरूर खतरा बनेगी। उसका जीना हराम कर देंगे। कोई गलतफहमी में न रहे। यदि है तो गलतफहमी दूर करनी होगी। सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदेश में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
477.46 करोड़ की 233 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पथरदेवा में आचार्य नरेंद्र देव इंटरमीडिएट कालेज मैदान में जनसंघ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय रविंद्रकिशोर शाही की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन व जिले में 477.46 करोड़ों की 233 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है।प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के शासन का लाभ सभी वर्गों को दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया में 477 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है यह विकास कार्यों की एक श्रृंखला का हिस्सा है आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर फिर यहां विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
जनता ने विश्वास जताया, विकास कर चुकाएंगे कर्ज
मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 माह पहले जब चुनाव हुआ था उस वक्त सभी की नजर गोरखपुर पर थी। लेकिन जनता ने 28 में से 27 सीट भाजपा की झोली में डाल कर बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटा दिया देवरिया ने साथ में साथ कुशीनगर में साथ में साथ गोरखपुर में 9 में से नौ एवं महराजगंज में 5 में से 4 सीट भाजपा की झोली में डाल कर भाजपा को आशीर्वाद दिया। जनता के प्रति हम कृतज्ञता जागृत करते हैं। कहां कि आप ने समर्थन व वोट दिया उसकी बदौलत लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है।
हर जिले में बनेगा मेडिकल कालेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया देवरहा बाबा की धरती है उनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मेडिकल कॉलेज का नाम देवराहा बाबा के नाम से किया गया मेडिकल कॉलेज का निर्माण अंतिम दौर में है। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है।
गोरखपुर में एम्स बन गया है। महाराजगंज में पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज बनेगा। अन्य जनपदों में भी मेडिकल कॉलेज बनने की प्रक्रिया में है। सिद्धार्थ नगर में माधव त्रिपाठी के नाम से मेडिकल कॉलेज बना है बस्ती में महर्षि वशिष्ठ के नाम पर, गोंडा में ही मेडिकल कॉलेज बन रहा है। बहराइच में सुहेलदेव के नाम पर चल रहा है। बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर मेडिकल कॉलेज बन है।