देश

यूपी जब दरवाजे पर बुलडोजर बाबा आकर खड़े हुए तब गिरफ्तार हुए रेप के दो आरोपी….

लखनऊ – बीती 18 फरवरी को यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में एक भाषण के दौरान कहा था कि ”मैंने बुलडोज़र को मरम्मत के लिए भेजा है, 10 मार्च से जब वो दोबारा काम पर वापस आएगा तो सबकी गर्मी शांत कर दी जाएगी.”


10 मार्च को चुनाव नतीजे आए और सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई और इसके साथ ही वापसी हुई बुलडोज़रों की भी. यहां यह बता दें कि उत्तर प्रदेश में वहां की जनता ने अब बुलडोजरों को और इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नया नाम दे दिया है बुलडोजर बाबा।

योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में पुलिस का अक्रामक रवैया, गैंगेस्टरों के नाम वाली प्रॉपर्टियों को टारगेट करके बुलडोज़र के इस्तेमाल के कारण विपक्षियों ने आदित्यनाथ को ‘बुलडोज़र बाबा’ का नाम दिया.

अब योगी आदित्यनाथ को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लिए हुए मुश्किल से सप्ताह भर का समय हुआ है और ऐसी दो घटनाएं सामने आईं हैं जिसमें यूपी सरकार ने लोगों के घर बुलडोज़र भेजा है. ये दोनों ही रेप के मामले हैं, लेकिन इस बार बुलडोज़र भेजने की वजह है कथित रूप से अभियुक्तों पर दबाव बनाना ताकि वो सरेंडर करें.

पुलिस ने बुलडोज़र से घर की सीढ़ियां तोड़ी : गुरुवार दोपहर को सहारनपुर ज़िले में पुलिस दो भाइयों आमिर और आसिफ़ के घर बुलडोज़र ले गई. इन दोनों पर शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने का आरोप है. 25 मार्च को लड़की की मां ने दोनों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई.

दोनों भाईयों के पिता 56 वर्षीय शराफ़त पर शिकायतकर्ता को डराने-धमकाने का आरोप है.

अभियुक्त का परिवार गांव के प्रधान के परिवार से ताल्लुक़ रखता है. पुलिस ने परिवार को डराने के लिए उनके घर के बाहर बुलडोज़र खड़ा कर दिया और कथित तौर पर धमकाया कि अगर उन्होंने 48 घंटे के भीतर सरेंडर नहीं किया तो इमारत पर बुलडोज़र चला दिया जाएगा.


इस घटना का एक वीडियो भी है जिसमें बुलडोज़र से घर की तीन सीढ़ियां तोड़ी जा रही हैं, और पुलिस की निगरानी में ये हो रहा है. पुलिस परिवार की मदद करने वालों को भी चेतावनी दे रही है.

स्थानीय थाने के एसएचओ ने कहा, ”हम समाजिक तौर पर प्रभावशाली परिवार से आने वाले इन अभियुक्तों को बताना चाहते हैं कि अगर वे ऐसे ही फ़रार रहे तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. हमने घर की सीढ़ी तोड़ी और हमारी कार्रवाई का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है. जब हम वहां से निकल रहे थे तो हमने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि यदि कोई अभियुक्तों की किसी भी तरह से मदद करता हुआ पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी. ”

हालाँकि, आमिर और आसिफ़ के पिता ने इन आरोप को “झूठा” बताया है.

उन्होंने कहा, “हम बेहद दबाव में हैं. झूठे आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और कोई भी हमारी मदद करने को तैयार नहीं है. पुलिस दबाव बना रही है और धमकी दे रही है कि अगर हम सरेंडर नहीं करते हैं तो हमारे घर तोड़ देंगे.”

प्रशासन की ओर से सीढ़ियां तोड़ने की घटना पर उन्होंने कहा, ”उन्होंने तीन सीढ़ी तोड़ दी, जो हमारे ड्राइंग रूम की ओर जाती है. पुलिस की कार्रवाई से मेरा परिवार और पड़ोसी दहशत में हैं. हम रेप के मामले में कानूनी की मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं. ”शुक्रवार को दोनों भाइयों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button