UPDATE : दुर्घटनाग्रस्त कार की छत को काटकर बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने बुरी तरह घायल घनश्याम वर्मा जोगेश्वरी वर्मा और कार चालक को बाहर निकाला
(टेकचंद कालड़ा) : बिलासपुर। जोगेश्वरी वर्मा और घनश्याम वर्मा यह दोनों ही मुंगेली की तरह बिलासपुर जिले के लिए भी अपरिचित नहीं हैं। घनश्याम वर्मा कई बार बिलासपुर जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव जीत चुके हैं। बाद में मुंगेली अलग जिला बनने के बाद सरगांव-पथरिया और उसके आसपास का क्षेत्र मुंगेली जिले में शामिल हो गया। तबसे श्री घनश्याम वर्मा मुंगेली जिले की ग्रामीण राजनीति में सक्रिय हो गए। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव दूसरी बार जीतना है ही बेहतरीन होता है। ऐसे में घनश्याम वर्मा की तरह कोई शख्स यदि कई बार जिला पंचायत का चुनाव जीत रहा हो तो उनकी ग्रामीण क्षेत्र में लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है। बहरहाल सरगांव पथरिया मुख्य मार्ग में बावली गांव के पास हुआ है यह हादसा। बस की टक्कर से कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि उसमें बैठे तीनों लोग घनश्याम वर्मा जोगेश्वरी वर्मा और कार चालक कार के भीतर ही फस गए। आसपास से ग्रामीण दौड़कर आए और उन्होंने ही बड़ी मशक्कत से तीनों को कार की छत काटकर बाहर निकाला। तीनों घायलों में से 1 को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।