छत्तीसगढ़बिलासपुर

UPDATE : स्टेशन में आत्महत्या करने वाली महिला की हुई पहचान…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जोनल स्टेशन में एक महिला ने मालगाड़ी के नीचे आकर जान दे दी। रविवार की शाम छह बजे के करीब वह यात्रियों की भीड़ में प्लेटफार्म दो- तीन पर खड़ी थी। अचानक नीचे उतरी और मालगाड़ी के नीचे चली गई। मालगाड़ी के गुजरने के बाद यात्रियों ने देखा। सूचना मिलने के बाद स्टेशन मास्टर भी पहुंचे। इस दौरान जीआरपी को मेमो देकर जानकारी दी। जीआरपी को मृतिका के पास मोबाइल मिला। इसी के आधार पर पहचान हुई और स्वजन को घटना की जानकारी दी गई। जीआरपी मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

घटना जोनल स्टेशन में प्लेटफार्म दो व एक के बीच मीडिल लाइन की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला प्लेटफार्म दो-तीन पर खड़ी थी। उसी समय मालगाड़ी पहुंची। उसे देखकर महिला प्लेटफार्म से नीचे उतरी और मालगाड़ी के नीचे आकर जान दे दी। इस घटना में मृतिका का सिर व हाथ कट गए। घटना के बाद रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। उस समय प्लेटफार्म में बड़ी संख्या में यात्री भी थे। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजकर जीआरपी को सूचना दी। इस पर जीआरपी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृतिका की पहचान के लिए साक्ष्य ढूंढने लगे।

लेकिन मोबाइल के अलावा कुछ नहीं मिला। मोबाइल भी बैटरी चार्ज नहीं होने के कारण बंद हो चुका था। इस पर शव को उठाकर प्लेटफार्म पर लाया गया। चार्ज करने पर मोबाइल भी चालू हो गया। तब जाकर मृतिका की पहचान कतियापारा निवासी सरस्वती पटनायक के रूप में हुई। इस पर स्वजन को काल कर घटना के बारे में बताया गया। इधर शव को अस्पताल भिजवाया गया। स्वजन भी जीआरपी थाने पहुंच गए। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंपा जाएगा।

स्वजनों ने कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी थाने पहुंचे स्वजन का जीआरपी ने बयान दर्ज किया। उनका कहना था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। निजी चिकित्सक के पास तीन-चार साल से इलाज भी चल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button