छत्तीसगढ़

UPDATE- करंट लगने से युवक की मौत: मां और चाची को बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आया; एक महिला की हालत गंभीर सिम्स रिफर.. एक दूसरे को बचाने आते रहे और करंट…!

(शशि कोन्हेर के साथ रतन केशरवानी ) : कोटमी बस स्टैंड में एक ही परिवार के 3 सदस्य करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां और चाची की हालत गंभीर है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके का है।


जानकारी के मुताबिक, कोटमी चौकी क्षेत्र के सकोला गांव में मंगलवार को श्रीमती ममता गुप्ता घर के बरामदे के पास तार पर कपड़ा सूखने के लिए डाल रही थी। वहीं से बिजली का तार गुजरा था. महिला तार की ओर ध्यान नहीं दे पाई। महिला गीला कपड़ा सूखने के डाल रही थी। वही समीप ही बोर होने के कारण वहां पर पानी भी गिरा हुआ था। जिसके कारण उसमें अचानक करंट आ गया। इस वजह से ममता गुप्ता को भी करंट लग गया और वो चिल्लाने लगी।

उसकी आवाज सुनकर उसकी देवरानी रत्ना गुप्ता मौके पर पहुंची और जेठानी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो भी करंट की चपेट में आ गई।इन दोनों की आवाज सुनकर एक और देवरानी रचना गुप्ता भी बचाने को आई, उसने भी दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी करंट के चपेटे में आ गई घर में ही मौजूद नितिन गुप्ता ने शोर गुल सुनकर  इन सभी को बचाने के चक्कर में नितिन गुप्ता भी ध्यान नहीं दे पाया।  

बरामद में बोर का पानी एवं ऊपर गीले कपड़ा के कारण सभी को बचाने के लिए गया और जिस तार में करेंट था उसी को सीधे हाथ से तार को पकड़ डाला। जिस कारण काफी देर तक करेंट में चिपका रहा गया।

फिर पड़ोसीयो ने लकडी मार कर छुड़ाया और सभी को तत्काल संनिटोरियम जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया , लेकिन डॉक्टरों ने युवक नितिन गुप्ता  (उम्र 21)  को मृत घोषित कर दिया। वहीं चाची रचना गुप्ता की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। पेंड्रा रोड पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button