बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल, कांवड़ियों पर फेंका कीचड़….
(शशि कोन्हेर) यूपी के बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान माहोल बिगाड़ने की कोशिश की गई। रविवार को बारादरी के मोहल्ला जोगीनवादा में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही थी। इसी बीच दूसरे समुदाय के धर्मस्थल से कांवड़ियों पर कीचड़ और पत्थर फेंकने के बाद बवाल हो गया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ।
करीब चार घंटे तक वहां हंगामे की स्थिति बनी रही। पथराव के दौरान इंस्पेक्टर बारादरी की गाड़ी समेत दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई और चार लोग ईंट पत्थर लगने से घायल हुए। पुलिस ने सपा के एक पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है।
रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे गुसाईं गौंटिया से करीब दो सौ कांवड़िया जत्थेदार प्रशांत की अगुवाई में जल लेने के लिए कछला रवाना हुए। जत्थे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे, छोटा हाथी, ऑटो और 30 बाइक शामिल थीं। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह फोर्स समेत खुद जत्थे के साथ चल रहे थे।
कांवड़ियों ने बताया कि जब वे लोग जोगीनवादा में दूसरे समुदाय के धर्मस्थल के सामने से गुजरे तो वहां से उन पर कीचड़ और ईंट-पत्थर फेंके गए। इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें दोनों ओर से दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हुए। दूसरे समुदाय के घायल युवक को इंस्पेक्टर बारादरी ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो उस पर भी हमला कर दिया। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़कर उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिस उसे बचाकर बाहर ले गई।
बवाल की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी, एडीएम सिटी आरडी पांडेय, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, शहर के तीनों सर्किल के सीओ, सभी थानों के इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए। पीएसी व आरएएफ भी पहुंच गई और पूरे इलाके को छावनी बना दिया गया। दूसरे समुदाय के लोग दरवाजे बंद कर अपने घरों में कैद हो गए। मगर कांवड़िया सपा के पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी पर हमला करने का आरोप लगाकर उसकी गिरफ्तारी पर अड़ गए।
पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भी कांवड़िया शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे। विश्व हिंदू परिषद के नेता पवन अरोड़ा और हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी लोगों को समझाया और फिर काफी मशक्कत के बाद कांवड़िया वहां जल लेने रवाना हो गए। इस मामले में पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी समेत 12 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी गई है।