देश
VIDEO : जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, विधायकों ने कुर्सियां पटक कर जाहिर किया विरोध
(शशि कोन्हेर) : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से हुई मौतों को लेकर जोरदार हंगामा जारी है। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सदन में बोलते ही विपक्षी विधायकों ने बिहार विधानसभा में कुर्सियां पटक कर हंगामा किया। जिसके कारण 7 मिनट में सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। बता दें कि साढ़े 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि बिहार के सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 57 हो चुकी है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया था। हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अपना आपा खो दिया था।