देश

विभीषण की पत्नी के बोल्ड सीन पर बवाल, फिल्म पर बैन लगाने की उठी मांग

(शशि कोन्हेर) : फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। फिल्म के डायलॉग्स और VFX को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है और अब ट्विटर पर हैश टैग #BanAdipurush ट्रेंड करने लगा है। लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म के विवादित सीन्स को शेयर करते हुए लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। एक यूजर ने PMO को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन करें।

लोग कर रहे फिल्म को बैन करने की मांग
यूजर ने लिखा, “यह हमारा कल्चर नहीं है। यह देश को अलग ही तरह की संस्कृति सिखा रहा है।” एक यूजर ने फिल्म का वो सीन शेयर किया है जिसमें समंदर किनारे विभीषण की पत्नी कपड़े बदल रही हैं।

इस सीन को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “बेशर्मी अपने चरम पर है।” यूजर ने स्क्रीनशॉट के ऊपर लिखा- यह आदिपुरुष का सीन है। यह लड़की विभीषण की पत्नी का रोल कर रही है। हनुमान जी को सिनेमाघरों में ऐसे सीन दिखाए जा रहे हैं।

विभीषण की पत्नी के बोल्ड सीन पर आपत्ति
बता दें कि मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन्स के दौरान यह घोषणा की थी कि फिल्म के हर शो की स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रहेगी।

एक यूजर ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग किया है। एक यूजर ने विभीषण की पत्नी का वो सीन शेयर किया है जिसमें वह कपड़े बदल रही हैं और लिखा, “क्या रिजर्व सीट पर बैठकर हनुमान जी इस तरह के सीन देख रहे होंगे? आप लोगों पर धिक्कार है।”

रावण के मांस खिलाने वाले सीन पर विवाद
एक यूजर ने वो सीन शेयर किया है जिसमें रावण अपने विशालकाय चमगादड़ को मांस की बोटियां खिला रहा है। यूजर ने इस सीन को शेयर करते हुए लिखा है कि रावण भी एक ब्राह्मण था। मेकर्स कैसे इस तरह का सीन दिखा सकते हैं कि रावण अपने हाथों से इस चमगादड़ को मांस खिला रहा है। बता दें कि फिल्म के डायलॉग्स का भी जमकर विरोध हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button