ऊर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने थाने में किया तलब…भाजपा नेत्री की शिकायत पर हो रही जांच
(शशि कोन्हेर) : उर्फी जावेद और बीजेपी नेता चित्रा वाघ के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं उर्फी भी शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन से मिलने पहुंची. इसके बाद अब मुंबई पुलिस की तरफ से उर्फी को नोटिस भेजा गया है.
कुछ दिन पहले बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कहा कि उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर घूमती हैं, उससे वहां का माहौल खराब हो रहा है. पहले वो उर्फी की शिकायत लेकर महिला आयोग के पास गईं. महिला आयोग ने जब ध्यान नहीं दिया, तो उन्हें इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस के पास जाना पड़ा. चित्रा वाघ की शिकायत के बाद उर्फी को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
चित्रा वाघ की बातों से परेशान होकर उर्फी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र महिला आयोग की चेयरपर्सन रूपाली चाकणकर से मुलाकात करने गईं. उर्फी जावेद का कहना है, उन्हें लेकर की गई वाघ की टिप्पणियों से मॉब लिंचिंग होने का डर है.