अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा ऐलान- अब नहीं लड़ेंगे चुनाव..
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से जो बाइडेन ने खुद को अलग कर दिया है। अमेरिकियों को सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए बाइडेन ने इसकी घोषणा कर दी है।
बता दें कि ट्रंप से डिबेट में हार जाने और चर्चा के दौरान सोते हुए वायरल वीडियो के बाद बाइडेन की काफी किरकिरी हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति बराकर ओबामा समेत कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति की रेस से पीछे हटने की सलाह दी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी किया और घोषणा की कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों का उल्लेख किया और अपना समर्थन करने वाले अमेरिकियों का धन्यवाद दिया
अब ट्रंप के खिलाफ कौन होगा उम्मीदवार
जो बाइडेन अब डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कौन उम्मीदवार होगा? यह आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस रेस में सबसे आगे हैं। संभव है कि पार्टी हैरिस के नाम की घोषणा जल्द ही कर सकते हैं।