बिलासपुर
पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
बिलासपुर – पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में 14 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती पूजा कराई गई तथा हवन भी किया गया। हवन तथा आरती में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बंश गोपाल सिंह तथा कुलचिव डॉ. इंन्दु अनंत, प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र सभी शामिल हुये।
आरती के पश्चात भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की सेन्ट्रल लाइब्रेरी में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में यजमान के तौर पर विश्वविद्यालय के छात्रों को बैठाया गया तथा समस्त स्टाफ उनके साथ पूजा में शामिल हुये। संस्कृत विभाग के आचार्य पं. डॉ. अमित कुमार पाण्डेय द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया। पूजा समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।