परशुराम जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन..
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ ।विप्र कुलभूषण भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव 10 मई 2024 को सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर प्रारंभ किया जाएगा क्या है।
विप्र कुलभूषण भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव 10 मई 2024 को सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ प्रतियोगिताएं रखी गयी है यह जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर प्रारंभ किया जाएगा क्या है।
भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना के बाद 9:30 बजे से 12:30 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे तथा 12:30 बजे से 4:00 बजे तक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 4:30 से 6:30 बजे तक शोभायात्रा रखी गई है जो राम मंदिर से मेंन मार्केट होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक की होगी।
7:00 बजे से 9:00 बजे तक मंची कार्यक्रम एवं पुरुष का वितरण तथा भोजन के साथ यह कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुऐ, ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि भृगुकुल नंदन
भगवान परशुराम श्री हरि के 10 अवतारों में से छठे अवतार के रूप में हुआ उनके अवतार लेने का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी से अन्याय समानतशाही अत्याचार, अनाचार, पापाचार, आदि को समाप्त करना रहा तथा श्री हरि के भविष्य में होने वाले अवतारों में उनकी निर्धारित भूमिका को निभाना तथा श्री हरि के अंतिम अवतार कल्की भगवान को शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम, हनुमान जी, अश्वत्थामा जी, कृपाचार्य जी,आदि की तरह चिरंजीवी है, भगवान श्री परशुराम जी का वर्णन प्रत्येक कल में मिलता है ।
और कलयुग के अंत तक रहेगा। विनोद तिवारी जी ने बताया कि जन्मोत्सव बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है, एमसी जिला बनने के बाद भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव पहली बार मनाया जा रहा है और इस कार्यक्रम में जनकपुर भरतपुर चिरमिरी, खड़गवां लेदरी, झगड़ाखाड, खोंगापानी, अंबिकापुर, प्रतापपुर, भैयाथान, सूरजपुर तक के विप्र बंधुओ का जमावड़ा रहता है।