देश

वरुण गांधी और मेनका गांधी के भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें…..

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता – बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की वार्षिक शहीद दिवस रैली होने जा रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य भर से लाखों की संख्या में पार्टी समर्थक जुटे हैं। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर बाद ही कोलकाता के धर्मतल्ला में शहीद दिवस सभा को संबोधित करने वाली हैं‌। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी के पोते और भाजपा सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी भी कोलकाता पहुंचे हैं।

भाजपा सांसद वरुण गांधी और मेनका गांधी के कोलकाता पहुंचने के बाद दोनों के शहीद दिवस सभा के मंच से ममता की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं कि भाजपा नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके सांसद पुत्र वरुण गांधी टीएमसी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। इसके साथ ही इस सभा के जरिए भाजपा के तीन विधायकों के टीएमसी में शामिल होने की भी अटकलें हैं।

बता दें कि मेनका व वरुण गांधी काफी समय से भाजपा से नाराज चल रहे हैं। इससे पहले भी दोनों के कई बार भाजपा छोड़ने की अटकलें लगाई जा चुकी है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि दोनों क्या कदम उठाते हैं।

मालूम हो कि दो साल के अंतराल के बाद बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आज 21 जुलाई को अपनी सबसे बड़ी वार्षिक शहीद दिवस रैली का इस बार बड़े स्तर पर आयोजन करने जा रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक कोलकाता पहुंचे हैं और अभी भी उनके पहुंचने का सिलसिला जारी है। ट्रेनों व बसों से भर-भर कर कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और पूरा कोलकाता इस समय तृणमूल के रंग में रंग गया है। सड़कें पार्टी के झंडों से पटी पड़ी हैं। यह पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और दो साल बाद होने जा रही इस रैली में लाखों की भीड़ जुटा कर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी विरोधियों को अपना राजनीतिक संदेश देना चाहती हैं। सभी को अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण का इंतजार है, जब सभा मंच से वह हुंकार भरेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button