बिलासपुर

नो पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों के हवा खोले गए, सीनियर डीसीएम की मौजूदगी में हुई कार्यवाही….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर स्टेशन में इन दोनों पार्किंग के नाम पर जमकर बवाल मचा हुआ है। सोमवार को सीनियर डीसीएम ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान नो पार्किंग एरिया में रखें गाड़ियों के हवा खुलवा दिया और ठेकेदार व आरपीएफ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नो पार्किंग जोन पर गाड़ियों की खड़ी नहीं होना चाहिए।

स्टेशन के सामने पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए रेलवे ने ऐसा नियम बना दिया है की अब दोपहिया वाहन चालकों की मुसीबत खड़ी हो गई। उन्होंने गेट नंबर चार के पास स्टैंड में गाड़ी खड़ी करनी पड़ रही है। यहां से पैदलचकर स्टेशन के अंदर पहंुच रहे हैं। रिजर्वेशन कराने के लिए भी यात्रियों को एसेा नहीं करना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई और वे नाराजगी स्टैंड कर्मचारियों पर जता रहे हैं। इस बीच दो दिन से विवाद भी होने लगा है।

सोमवार को बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप जोनल स्टेशन पहुंचे यहां नो पार्किंग जोन व अन्य जगहों पर दो पहिया वाहनों को खड़ा देखा वह भड़क गए और तत्काल आरपीएफ अधिकारीरों और पार्किंग के कर्मचारियों को इन वाहनों के हवा खोलने की बात कही। उनके सामने वाहनों के हवा खोले गए,लेकिन इस कार्यवाही से यात्रियों में खासी नाराजगी देखने को मिली उनका कहना है कि नुकसान पहुंचाने के बजाय जुर्माना वसूल लिया जाता। लगभग 20 से 30 वाहनों की हवा सोमवार को हवा खोली गई जिसमें आरपीएफ स्टाफ गार्ड लाबी के स्टाफ समेत अन्य यात्रियों के वाहन शामिल है सीनियर डीसीएम के इस फरमान के बाद आगे क्या स्थिति निर्मित होती है यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button