पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज….
बिलासपुर – पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छ. ग. बिलासपुर में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय परिसर में निवासरत परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने अपनी सहर्ष सहभागिता दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति द्वारा राष्ट्रध्वज का आरोहण किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने कहा कि प्रजातंत्रिक व्यवस्था अपने देश का एक मजबूत स्तंभ है, जिसके द्वारा कोई व्यक्ति निर्भय होकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर सकता है। नागरिको के विचार तब तक ग्राह्य है जब तक सामूहिक कार्य नहीं होता। जब हम सामूहिक कार्य करते है तो उसके लिये लिया जाने वाला निर्णय सर्वमान्य होना चाहिए, जिसमें किसी प्रकार का विरोधाभास न हो। आज हमारा देश सांस्कृतिक रूप से नवजागृत हुआ है। ऐसे समय में सविधान को सर्वोपरि मानते हुए उसके अनुसार हमारा आचरण निर्धारित होना चाहिए। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. इंदु अनंत ने भी अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम संयोजक डा. एस. रूपेन्द्र राव द्वारा कार्यक्रम कर संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ ही समारोह का समापन किया गया।