VIDEO : बोदरी नगर पंचायत ऑफिस के चारों ओर, इतना कूडा करकट और कीचड़ बजबजा आ रहा है कि देखकर उल्टी हो जाए..!
बिलासपुर – (शशि कोन्हेर) बिलासपुर नगर निगम की सीमा से लगी हुई बोदरी नगर पंचायत की स्थिति छोटे-मोटे गांव की पंचायत से भी गई गुजरी हो गई है। पूरे बोदरी नगर पंचायत क्षेत्र को साफ सुथरा व्यवस्थित रखने की कसमें खाकर जनता से वोट मांगने वाले इस नगर पंचायत के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र की साफ सफाई की कोई चिंता नहीं है। इस नगर पंचायत में साफ सफाई की कैसी दुर्गति है इसके लिए नगर पंचायत कार्यालय के आस-पास ही नजर फेरना पर्याप्त होगा। इस कार्यालय के आसपास और चारों तरफ इतनी अधिक गंदगी फैली हुई है कि वहां खड़ा होना मुश्किल है। लेकिन इसके बावजूद नगर पंचायत के दफ्तर में कामकाज के सिलसिले में आने जाने वाले लोगों के लिए इस गंदगी को बर्दाश्त करना मजबूरी हो गई है।
(देखे VIDEO) नगर पंचायत ऑफिस के चारों तरफ कूड़ा करकट और कीचड़ तथा गंदगी बजबजा रही है। इस बाबत जब बोदरी नगर पंचायत के नागरिकों से पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि मौजूदा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।
उनका कहना था… आप सोच सकते हैं कि नगर पंचायत के जो पदाधिकारी अपने कार्यालय के चारों ओर महीनों से फैली गंदगी हटा नहीं सकते उनसे पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई कराने की उम्मीद पालना मूर्खता ही होगी। नागरिकों का कहना है कि मौजूदा पदाधिकारियों को सुधारना हमारे बस में नहीं है। इन्हें सबक सिखाने के लिए हम बस अगले चुनाव का इंतजार भर कर सकते हैं। और वही हम कर भी रहे हैं। (वीडियो महेश तिवारी)