बिलासपुर

VIDEO : पहले ही बारिश में बोदरी नगर पंचायत के सफाई व्यवस्था की खुली पोल….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा। बोदरी नगर पंचायत में सफाई के अभाव में जगह-जगह कचरा डंप है। इससे आसपास के लोग गंदगी से परेशान हैं। वहां गली-मोहल्ला से लेकर बस स्टैंड से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। महीनों से चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। हम आपको बता दें कि पहले ही बारिश में बोदरी नगर पंचायत में सफाई का आलम कैसा है यह साफ नजर आ रहा है नालियों की सफाई नहीं होने से नगर का पूरा गंदा पानी नगर पंचायत बोदरी में आ रहा है वहीं पास ही लगे स्कूल मैं पढ़ने वाले बच्चों को बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।

रहवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन सफाई में ध्यान नहीं देते हैं। सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा किया जाता है।केंद्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत की स्थिति बोदरी में खराब है। चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है। यहां आम रास्ते से लेकर मोहल्ले में गंदगी आम बात हो चुकी है। बस स्टैंड में गंदगी की ढेर लगी है । यहां के व्यापारी से लेकर ग्राहक परेशान हैं। यहां ठेके में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर सफाई कराई जाती है। सभी कर्मचारी अलग-अलग वार्ड जाते हैं। नगर पंचायत कार्यालय से दो तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित पुराना बस स्टैंड के चारों तरफ कचरा डंप है ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी की वजह से आम सड़क से गुजरना कठिन हो गया है। बस स्टैंड के पास गंदगी का इतना बुरा हाल है कि वहां से गुजरने के दौरान मुंह पर लोगों को कपड़ा बांधना पड़ता है।व्यापारियों का कहना है कि दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है। छुट्टी के दिन शनिवार व रविवार को तो और भी स्थिति खराब रहती है। यहां सप्ताह में एक बार भी सफाई करने कर्मचारी नहीं आते हैं। यहां सफाई ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। कई वार्ड के नाली कचरे से जाम हो चुकी हैं सफाई के एवज में नगर पंचायत के अफसर प्रत्येक महीने एक कर्मचारी के नाम से पांच हजार रुपए खर्च वसूली करते हैंं। इसके बावजूद कहीं सफाई नजर नहीं आती है। जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button