छत्तीसगढ़

VIDEO : CG Election 2023: आचार संहिता लगते ही पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया ये संदेश

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) :  विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है. पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.  मंगलवार को फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख हिस्सों तारबाहर, गांधी चौक, गोलबाजार, मुक्तिधाम चौक, सरकंडा, वसंत विहार चौक, दयालबंद से होकर गुजरा।

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक  माहेश्वरी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली)  पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस)  संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक  कृष्णा पटेल, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज सहित सभी थाना प्रभारी एवं लगभग 100 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button