छत्तीसगढ़

VIDEO : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फिर हुआ हंगामा, छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे….

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर स्थित गुरूघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी हमेशा से सुर्खियों में रहता है । ताजा मामला अब से  कुछ देर पहले कि सामने आ रही है।

बीते दिनों छात्राओं ने हॉस्‍टल के बाहर अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने नारेबाजी की और गेट से बाहर निकल गई। उनकी मांगें पूरी ना होने पर आज फिर एक बार छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने अपनी बात रखी लेकिन उनकी एक भी बात नहीं सुनी गई।

जिसमें हॉस्टल वार्डन द्वारा लड़कियों को हॉस्टल बंद कर दिया गया है और विरोध करने पर तरह-तरह की धमकी दी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मिनी माता गर्ल्स हॉस्टल और बिलासा माता गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को मजबूर किया जा रहा है, धमकाया जा रहा है और कुछ मामलों में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

चुनाव की पूर्व संध्या पर आधी रात को लड़कियों को हॉस्टल छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध करने वाली लड़कियों को उन पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

हॉस्टल की लड़कियों को हॉस्टल वार्डन द्वारा हॉस्टल के कमरों में बंद रखा जा रहा है। इस अजीबोगरीब स्थिति में विश्वविद्यालय संबंधित छात्राओं और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच किसी भी बातचीत करने को तैयार नहीं है।
यह बातें वहां के  विद्यार्थी ने हमसे साझा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button