बिलासपुर : शुक्रवार को प्रथम दिन नहाय- खाय के साथ लोक पर्व छठ का आरंभ हो गया। बिलासपुर में भी रहने वाले बिहार और उत्तर भारतीयों द्वारा यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके लिए बिलासपुर का छठ घाट किसी दुल्हन की तरह सज- धज कर तैयार है।
शुक्रवार शाम को बिलासपुर की जीवन रेखा अरपा नदी की महिमा से सबको परिचित कराने और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए छठ पूजा समिति द्वारा अरपा मैया की महा आरती का आयोजन किया गया ।
श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महाराज ब्रह्मा बाबा के सानिध्य में यह महा आरती की गई । इस अवसर पर वैदिक मंत्रो का सस्वर पाठ किया गया। वह गंगा आरती के तर्ज पर अरपा की महा आरती की गई बिलासपुर के प्रसिद्ध गायक आंचल शर्मा के स्वर में अरपा मैया की आरती से छठ घाट गूंज उठा ।
इस वर्ष बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी इस महाआरती में सम्मिलित हुए अरपा मैया की महा आरती में छठ पूजा समिति के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा 11,000 दीपदान किया गया। दीपदान के पश्चात अरपा नदी में तैरते और टिमटिमाते दीपको ने अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था जिसे देखने बड़ी संख्या में नर- नारी, बच्चे छठ घाट में उपस्थित रहे।
वीडियो/फ़ोटो : प्रकाश देबनाथ