VIDEO : गरियाबंद जिले में किसानों और पुलिस के बीच झड़प दुर्भाग्यपूर्ण…सरकार जिम्मेदार : संदीप शर्मा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री संदीप शर्मा ने गरियाबंद के घुरुवागुडी पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इस झड़प के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि सरकार की नाकामी के कारण ही ऐसे हालात बन रहे हैं। श्री संदीप शर्मा ने कहा कि गरियाबंद के घुरवा गुड़ी गांव में किसान कई दिनों से धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं। दरअसल इस गांव से धान खरीदी केंद्र काफी दूर है इसलिए किसान गांव में ही केंद्र चाहते हैं।
वहां के विधायक ने उसकी घोषणा भी कर दी है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति छूरा के साजा पाली क्षेत्र में भी है। वहां भी विधायक के द्वारा घोषणा तो कर दी गई है लेकिन धान खरीदी केंद्र अभी तक नहीं खोले जाने से किसान नाराज हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक घोषणाएं तो खूब कर देते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं होता जिसे कारण आज छत्तीसगढ़ में जगह-जगह किसानों को कहीं धरने पर बैठना पड़ रहा है जो कहीं आंदोलन करना पड़ रहा है।