VIDEO : लोगों की सुरक्षा करता नजर आया डॉगी, रेलवे स्टेशन का वीडियो हुआ वायरल….
अक्सर हम सभी लोग रेल में काफी बार सफर किया होंगे और देखा होगा की यात्री अक्सर ट्रेन के कोच के दरवाजे में बैठ जाते है और उनके पैसे बाहर की तरफ रहते है। ऐसे में उनके साथ में हादसा भी कई बार हो जाता है। लेकिन स्टेशन पर इस तरफ की कोई भी सुविधा नहीं होती जो यात्रियों को ऐसा करने से रोक सके।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इसकी ड्यूटी एक कुत्ते ने रेलवे स्टेशन पर संभाल रखी है। कुत्ता हर बोगी के दरवाजे को चेक करता है और जिस भी दरवाजे में कोई व्यक्ति अगर पैर बाहर की तरफ करके खड़ा है या फिर बैठा है तो कुत्ता उनको डांट लगा रहा है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक कुत्ता स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में अंदर जाने के लिए कह रहा है। इतना ही नहीं बल्कि वो हर बोगी के दरवाजे को चेक भी कर रहा है। वीडियो में ट्रेन चल पड़ती है और कुत्ता उसके बाद भी ट्रेन के हर दरवाजे को चेक करके यात्रियों को अंदर जाने को कह रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर अब इतना वायरल हो चुका है की यूजर उस पर अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे है। जानवर में बेजुबान होते है लेकिन समझ उनमे अच्छी तरह से होती है। और इसी बात को इस कुत्ते ने आज साबित कर दिया है। कुत्ते को भी अच्छे से पता है की ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर या फिर बैठकर यात्रा करना कितना खतरनाक हो सकता है।
कुत्ता ट्रेन चलने के बाद में ट्रेन की हर एक बोगी में दरवाजे पर जा रहा है और वहां यात्रियों पर चिल्ला रहा है ताकि यात्री अंदर चले जाये। सोशल मीडिया पर अब बहुत से यूजर कमेंट कर रहे है की कुत्ते को रेलवे में नौकरी मिलनी चाहिए। आखिर इतना समझदार कुत्ता जल्दी से मिलता भी नहीं है।