छत्तीसगढ़

VIDEO :  तिरंगा लेकर डांस कर रहे बुजुर्ग की अचानक मौत,और फिर..

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक योग शिविर में देशभक्ति गीतों पर परफॉर्म कर रहे एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई। मृतक का नाम बलविंदर सिंह है, जो कि घटना के वक्त सेना जैसी वर्दी पहने हाथ में तिरंगा लेकर मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे।

इसी दौरान वे अचानक मंच पर चक्कर खाकर गिर पड़े, खास बात यह है कि उनके गिरने के बाद भी वहां मौजूद लोग उनके पास नहीं गए और तालियां बजाते रहे, दरअसल वे इसे डांस परफॉर्मेंस का हिस्सा ही समझ रहे थे। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

शहर के फूटी कोठी क्षेत्र में योग शिविर के आयोजन से जुड़े राजकुमार जैन ने बताया कि बलवीर सिंह छाबड़ा (73) अपने ग्रुप के लोगों के साथ विशेष प्रस्तुति के लिए इस शिविर में आए थे और सेना जैसी वर्दी पहनकर ‘मां तुझे सलाम’ शीर्षक के फिल्मी गीत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर नाच रहे थे।

शुरू में लगा वे एक्टंग कर रहे हैं

उन्होंने बताया,’नाचते-नाचते छाबड़ा अचानक जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़े। शुरुआत में हमें लगा कि वह दुश्मन की गोली लगने से शहीद होने का अभिनय कर रहे हैं, लेकिन जब वह एक मिनट तक नहीं उठे, तो हमें शक हुआ। हमने उन्हें CPR दिया, तो वह उठकर कुर्सी पर बैठ गए और हमसे पूछने लगे कि उन्हें अचानक क्या हो गया था?’

जैन के मुताबिक कथित तौर पर दिल के दौरे के बाद छाबड़ा को तुरंत नजदीक के अरिहंत असपताल ले जाया गया जहां ECG और अन्य जांचों के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने जैन की बात की पुष्टि की।

छाबड़ा के बेटे जगजीत सिंह ने बताया कि शहर में ‘वीरजी छाबड़ा’ के नाम से मशहूर उनके पिता पिछले 25 साल से मॉर्निंग वॉकर्स क्लब चला रहे थे और सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे।

जगजीत ने कहा, ‘मेरे पिता ने अपनी युवावस्था में सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका था। वह देशभक्ति के गीतों पर पिछले कई बरसों से नृत्य प्रस्तुति दे रहे थे।’ उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने उनके दिवंगत पिता की आंखें और त्वचा दान कर दी हैं।

देशभक्ति गीत पर डांस कर रहे छाबड़ा को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने की घटना का वीडियो उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button