छत्तीसगढ़

BREAKING : VIDEO : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग,  भस्म आरती के दौरान हुआ हादसा..

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़की। हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे।

घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था जिससे आग भड़क गई।

गर्भगृह में लगी चांदी की परत को रंग-गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। इसमें भी आग लग गई। कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पर पाया। लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद, कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए।

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। घायलों में कुछ को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को इंदौर रेफर किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button