बिलासपुर

VIDEO : शहर के बृहस्पति बाजार में पकड़ाया मोबाइल चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह… 8 लाख रुपए कीमत के 31 मोबाइल बरामद… एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस को थाना क्षेत्र के बृहस्पति बाजार से मोबाइल चोरों के एक अंतर राज्य गिरोह को दबोचने में सफलता मिली है। इन मोबाइल चोरों से 8 लाख रुपए कीमत के 31 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक नाबालिग सहित 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पति बाजार सहित बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों से बाइक और मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी।

इन शिकायतों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम चारों तरफ बाइक और मोबाइल चोरों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस के विकास यादव नामक आरक्षक को बृहस्पति बाजार में कुछ संदिग्ध लड़के देखने को मिले। लगातार निगरानी करने पर यह बात समझ में आई कि यह तीन चार लड़के एक साथ मिलकर मोबाइल पार करने के अपराध में लगे हुए थे। इनमें से एक नाबालिग किसी का मोबाइल चुराकर उसे बगल में खड़े दूसरे आरोपी को दे देता था और दूसरा आरोपी तुरंत उसे तीसरे आरोपी के हाथ में पहुंचा देता था।

यह तीनों ही आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। वहां से आकर इन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर में एक मकान लेकर उसे ही अपना डेरा बनाया था। वहां से एक नाबालिग और दो बालिग आरोपी बिलासपुर कोरबा चांपा नैला जांजगीर समेत अनेक स्थानों पर बाजारों में पहुंचकर अपनी वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक शेख मुल्क राज, दूसरा शेख बादल और तीसरा आरोपी नाबालिग है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button