बिलासपुर

VIDEO : किसी भी दिन गिर कर ढह सकती है कोनी की जर्जर पानी टंकी, रविवार की सुबह ही एक हिस्सा अचानक जमीन पर गिरा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर।‌ शहर से लगे कोनी गांव की पानी टंकी मरम्मत और रखरखाव के अभाव में इतनी जर्जर हो गई है कि किसी भी ढह कर नीचे गिर सकती है। कोनी ग्राम पंचायत के बड़ी कोनी में स्कूल के पास बनी इस पानी टंकी को बने लगभग 40 साल से भी अधिक हो गया। लेकिन इसकी ना तो मरम्मत हो रही है और ना ही रखरखाव। इसके अभाव में इस पानी टंकी का एक एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरता जा रहा है। कल शनिवार के बाद आज सुबह रविवार को भी इस टंकी से एक बड़ा लेंटर का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। जिस तरह है यह टंकी जर्जर हो गई है। उससे ग्रामीणों को आशंका है कि किसी भी दुनिया गिर सकती है। और कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

यहां यह बताना लाजमी है कि बड़ी कोनी बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आ चुकी है। और यहां बेलतरा क्षेत्र के नेता जिला पंचायत के सदस्य नगर निगम के पार्षद और जनपद के पंचायत सदस्य भी रहते हैं। इसके बावजूद बड़ी कोनी की पानी टंकी जर्जर हालात पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। इससे आने वाले दिनों में यह टंकी भरभरा कर नीचे गिर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button