स्कूल में सोते हुए शिक्षिका का वीडियो वायरल….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – मस्तूरी विकासखंड के कई स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की खामियां लगातार उजागर हो रही हैं। ताजा मामला सीपत क्षेत्र के ग्राम बरेली स्थित प्राथमिक शाला से सामने आया है, जहां प्राथमिक शाला की शिक्षिका रामेश्वरी कैवर्त्य कक्षा में सोती हुई पाई गईं, जबकि बच्चे बिना किसी मार्गदर्शन के खुद से पढ़ाई करते नजर आए। वहीं, प्रधानपाठिका लक्ष्मी माल्या अपने कार्यालय में बैठकर वीडियो कॉल पर व्यस्त थीं।
स्कूल परिसर में अनुशासनहीनता का आलम यह था कि कई बच्चे कक्षाओं के बाहर घूमते हुए दिखाई दिए। स्कूल में न तो बच्चों की निगरानी के लिए कोई शिक्षक मौजूद था और न ही उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाला। यह स्थिति स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता को भी उजागर करती है। नियमित निरीक्षण और निगरानी की कमी के चलते शिक्षकों में जवाबदेही की भावना समाप्त होती दिख रही है। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए इस तरह की लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।