Uncategorized

VIDEO : प्राइमरी स्कूल के बच्चों से चावल ढुलवाने का वीडियो वायरल, हेडमास्टर पर गंभीर आरोप

बिलासपुर : मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सोन स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली छात्र साइकिल पर 50 किलोग्राम चावल की बोरी ढोते हुए दिख रहे हैं। यह चावल मध्यान्ह भोजन के लिए स्कूल तक पहुंचाया जा रहा है।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल की हेडमास्टर पुष्पा साहू पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों से 50-50 किलोग्राम की चार बार में लगभग 2 क्विंटल चावल स्कूल तक लाने का काम कराया।

इस काम के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई कराने के बजाय उनसे यह भारी काम करवाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

गांव के एक युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, हालांकि अब तक किसी ने इस मामले की आधिकारिक शिकायत नहीं की है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस घटना ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक शोषण की ओर इशारा किया है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग या प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles

Back to top button