छत्तीसगढ़

VIDEO : यात्रियों ने मचाया बिलासपुर स्टेशन में हंगामा, खाने पीने के स्टालों में मची भगदड़….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू) : बिलासपुर : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रूट में बदलाव किया गया है। डाइवर्ट रूट से चलने वाली गाड़ियों में लंबी दूरी की गाड़ियां है इन गाड़ियों के यात्रियों ने मंगलवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकपल्ली के पास ट्रेन दुर्घटना को देखते हुए, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और उनका मार्ग बदल दिया है। हादसे में मरने वालों की संख्या अब तक 14 हो गई है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। घटना के बाद 45 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया आपको बता दे की मंगलवार को इस हादसे की वजह से परिवर्तित मार्ग होकर तीन ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इन ट्रेनों के यात्री इतने आक्रोशित थे कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचते ही यहां यात्रियों ने जमकर हंगामा मचा दिया। यात्रियों का कहना है कि डाइवर्ट रूट से चलने के कारण उन्हें ट्रेन में पीने का पानी तक नहीं मिल पाया, भोजन की तो बात दूर थी,पेंट्रीकार में एक भी सामान उपलब्ध नहीं था।

ट्रेन को आउटर में घंटो रोक दिया गया था,जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब ट्रेनें बिलासपुर पहुँची तब स्टेशन के भेड़ बकरियों की तरह खाने पीने का सामान झपटते यात्री नजर आये। 

ट्रेन के रुकते ही  स्टालों में ऐसे जमावड़ा लगा लिए कि उन्हें वर्षों से भोजन और पीने की पानी नहीं मिला है। स्टालों में सभी सामान समाप्त हो गए। आनन फानन में स्टाल संचालकों द्वारा तुरंत खाद्य सामग्री मंगाई गई जिसके बाद दूसरे ट्रेनों के यात्रियों को सामान परोसा गया।

कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस ईस्ट कोस्ट हैदराबाद शालीमार एक्सप्रेस और बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन डायवर्ट होकर पहुंची। विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों हंगामे के बीच भोजन और पानी की उपलब्धता कराई गई। जिसके बाद अन्य डाइवर्ट ट्रेन के बाथरूम में भी खाना पानी की व्यवस्था रेलवे द्वारा कराई गई। फिर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया कुछ समय के लिए स्टेशन में तो अफ़रातपरी का माहौल मचा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button