VIDEO : पासधारी युवक के साथ पुलिस की बहस,फिर पिटाई
रायपुर : आखिरकार पुलिस का सब्र भी टूट गया जब भारी भीड़ को संभालने में समझाईश बेअसर होने पर बहस कर रहे एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि इसके सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर रहे है। गुढियारी के दही हांडी मैदान में चल रही शिव कथा महापुराण के आखिरी दिन कथा का समय सुबह 10 से 1 बजे दोपहर तक होने के कारण जनसैलाब सुबह से उमड़ पड़ा था। रविवार होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भी बढ़ गई।
दरअसल, रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल में जाने के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है। इधर, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए घर पर टीवी के माध्यम से शिव महापुराण सुनने की अपील कल से ही कर रहे थे,लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हुआ।
रविवार को कथा सुनने गए एक युवक पास के साथ पहले अपने परिवार को कथा सुनने के लिए अंदर भेजकर खुद भी अंदर जाने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। युवक ने जब बताया कि उसका परिवार अंदर है और उसके पास भी कथा का पास है, तो पुलिस ने भीड़ होने का हवाला देकर उसे जाने से रोक दिया।
युवक अंदर जाने की जिद कर रहा था। इसी बीच पुलिस से बहस करने लगा जिससे भीड़ अनियंत्रित होने लगा फिर क्या था पुलिस आ गई अपने में जमकर पिटाई कर दी। उधर आयोजकों ने इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।