VIDEO : राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में उलझे राहुल गांधी…बजने लगा नेपाल का राष्ट्रगान.. बीजेपी को मिला हमला करने का मौका… जानिए क्या है माजरा
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राष्ट्रगान को लेकर हुई गड़बड़ी के लिए शर्मिंदा होना पड़ा. बीजेपी समेत अन्य आलोचकों ने राहुल गांधी को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के वाशिम में एक मंच से जन गण मन… यानी राष्ट्रगान बजाने को कहते हैं. हालांकि, वो इसे राष्ट्रगान के बजाय कई बार राष्ट्रगीत-राष्ट्रगीत बोलते हैं. ऐसे में शायद कुछ कंफ्यूजन हो जाता है और राष्ट्रगान की जगह नेपाली राष्ट्रगान बज उठता है. यह कुछ देर तक बजता रहा और राहुल गांधी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे. फिर उन्हें अहसास हुआ कि यह जन-गण-मन नहीं है, तो उन्होंने फौरन नेताओं से ‘राष्ट्रगीत’ बजाने के लिए कहा.
हालांकि, राहुल गांधी के कहने के बावजूद भी कुछ नेता उनकी बातों को नहीं समझ पा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बार कहे जाने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया. जो राष्ट्रगान बजाया गया वह भी तय शब्दों से अधिक बजा “जय हे, जय हे… जय जय जय जय हे…” के बाद राष्ट्रगान समाप्त हो जाता है, लेकिन यहां इसके बाद भी कई सेकेंड तक गाना बजता रहा. इसे वीडियो के 24-27 मिनट के बीच सुना जा सकता है.
बता दें कि जन-गण-मन राष्ट्रगान है और वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत है. इसे रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखा है. वहीं, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा है. राहुल गांधी ‘जन-गण-मन’ को मंच से ‘राष्ट्रगीत’ के रूप में संबोधित करते रहे.
इस गलती के लिए बीजेपी नेताओं को और नेटिजन्स को मौका मिल गया. बीजेपी नेताओं ने इसके लिए राहुल गांधी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राहुल का कॉमेडी सर्कस.”
बीजेपी नेताओं के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा कि क्या यह नेपाल का राष्ट्रगान है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल को 5 सेकंड से ज्यादा समय यह समझने में लगा कि यह गलत गाना बजा है. @ShefVaidya नाम के यूजर ने लिखा, “जिस राहुल गांधी को भारत के राष्ट्रगीत के ओपनिंग बार्स तक पता नहीं है वो क्या ख़ाक भारत जोड़ेगा?”
रामेश्वर सनातनी नाम के यूजर ने लिखा कि इन लोगों पर गलत राष्ट्रगान गाने और इसके अपमान के लिए केस दर्ज होना चाहिए.