VIDEO : तेज बारिश में भी नहीं रुका राहुल गांधी का भाषण…बोले हमें कोई नहीं रोक सकता..
(शशि कोन्हेर)-: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी शासित कर्नाटक में तीन दिन हो चुके हैं. रविवार को यहां राहुल गांधी ने नंजनगुड स्थित प्रसिद्ध प्रचीन श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद शाम को उन्होंने मैसूर स्थित एपीएमसी मैदान में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीच में ही तेज बारिश होने लगी. हालांकि राहुल गांधी ने अपना संबोधन जारी रखा. यहां उन्होंने जमकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. इसके बाद बारिश के बीच ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. बारिश के बीच राहुल गांधी के भाषण का वीडियो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में राहुल गांधी को बारिश के बीच रैली को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह कह रहे हैं कि कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा पहुंची है. नदी जैसी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी. इस नदी में आपको हिंसा, नफरत नहीं दिखेगी. सिर्फ प्यार और भाईचारा दिखेगा. ये यात्रा रुकेगी नहीं. जैसे अभी देखो, बारिश आ रही है, बारिश ने अभी यात्रा को नहीं रोका. गर्मी-तूफान इस यात्रा को नहीं रोकने वाली. इस यात्रा का उद्देश्य बीजेपी और आरएसएस जो देश में नफरत फैला रही है, उसके खिलाफ खड़े होने का है.
वहीं राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी वीडियो को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. भारत की आवाज़ उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने यहां खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा किया. 1927 और 1932 में महात्मा गांधी ने भी दौरा किया था. यहां उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की हत्या करने वाली विचारधारा ने पिछले आठ वर्षों में असमानता और विभाजन को जन्म दिया है.